Rajasthan News
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निजी स्कूलों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी घोषणा की है। अब कोई भी प्राइवेट स्कूल अगले 5 साल तक यूनिफॉर्म में बदलाव नहीं कर सकेगा। साथ ही, किसी खास दुकान से किताबें, यूनिफॉर्म या शिक्षण सामग्री खरीदने का दबाव डालना भी पूरी तरह बैन कर दिया गया है।
नई गाइडलाइन के अनुसार:
- स्कूल केवल बोर्ड द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम की किताबें ही उपयोग कर सकेंगे।
- किताबों की पूरी जानकारी (लेखक, प्रकाशक, मूल्य) सत्र शुरू होने से एक माह पूर्व नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर साझा करनी होगी।
- अभिभावक और विद्यार्थी खुले बाजार से अपनी सुविधा अनुसार खरीदारी कर सकेंगे।
- यूनिफॉर्म, टाई, जूते, कॉपियां किसी भी दुकान से ली जा सकती हैं।
- स्कूल किसी एक दुकान से खरीदने का दबाव नहीं बना सकते, न ही यूनिफॉर्म बार-बार बदल सकेंगे।
- यूनिफॉर्म और किताबें कम से कम तीन दुकानों पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
शिक्षा मंत्री ने दो टूक कहा—”अगर किसी स्कूल ने इन नियमों की अनदेखी की, तो शिकायत मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
यह फैसला राज्य के लाखों अभिभावकों के लिए बड़ी राहत बनकर आया है, जो लंबे समय से निजी स्कूलों की मनमानी का सामना कर रहे थे।