RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के सिरोही जिले में बीते रविवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास एक 12-सीटर गाड़ी और टैंकर के बीच टक्कर में करीब 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हैं। घायलों को रात में ही इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जिनको उदयपुर रेफर किया गया है।12 सीटर तूफान गाड़ी में कुल 25 लोग सवार थे। मरने वालों में से एक शिवगंज निवासी था और एक सुमेरपुर का रहने वाला था। बाकी सभी सात मृतक उदयपुर जिले के ओगणा थाना इलाके से आए थे। बताया जा रहा है कि सभी मजदूरी करने के लिए पाली जिले जा रहे थे। तभी रास्ते में ये दर्दनाक हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी एक टैंकर से टकरा गई थी, जिससे चकनाचूर हो गई। रात में सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोकल लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।