Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • एकता सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव…
Image

एकता सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव…

RASHTRADEEP NEWS

गुरुवार को भादवा की बीज पर बीकानेर रोशनी घर चौराहे के मार्ग पर स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर प्रांगण में मित्र एकता सेवा समिति द्वारा रामदेव जी का जन्मोत्सव उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

समिति के अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि, सभी बाबा के भक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना की तत्पश्चात लोकदेवता बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव पर केक काटकर जन्मदिन की एक दूसरे को बधाईयां दी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, भजन गायक कलाकार नारायण बिहाणी, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पाहुजा, आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता एनडी कादरी, गायक कलाकार राजेंद्र बोथरा , सैय्यद अख्तर, दिलीप गुप्ता, मोहम्मद जब्बार, शाकिर हुसैन चौपदार, त्रिलोक सिंह चौहान, जगदीश टाक, देवेश भाटी, रामकिशोर यादव सहित सेवा समिति के सभी भक्तों ने प्रसाद वितरित कर बाबा की जन्मदिन की खुशियां मनाई।

सुशील यादव ने बाबा के जन्मदिवस के अवसर पर कहा कि, बाबा रामदेव जी की जयंती पूरे भारतवर्ष में धूम धाम मनाई जा रही है। पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने कहा कि, बाबा रामदेव जी जैसे लोकदेवता बहुत कम ही जन्म लेते हैं। जो सर्वमान्य होते जिन्हें सभी जाति धर्म वर्ग के लोग पूरी श्रद्धा से याद करते हैं।

इस अवसर पर भजन गायक नारायण बिहाणी , गायक राजेन्द्र बोथरा, रामकिशोर यादव,अनिल पाहुजा एवं सैय्यद अख्तर ने बाबा के भजन सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। मंदिर के संस्थापक दुष्यंत गहलोत, बजरंग लाल गहलोत, शालिनी गहलोत एवं धुरेनद्र सिंह गहलोत ने सभी भक्तजनों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *