RASHTRADEEP NEWS
प्रदेश में बिजली संकट गहराया घरेलू बिजली सप्लाई के लिए उद्योगों में होगी कटौती। ऊर्जा विकास निगम ने बिजली उपलब्धता के आधार पर दिए बिजली कटौती के आदेश। इसके लिए ऊर्जा विकास निगम एमडी एम.एम रणवा ने दिए आदेश जारी किए अभी रबी का चल रहा है, पीक सीजन ऐसे में किसानों को बिजली सप्लाई करना भी चुनौती बना हुआ हैं।
फोग के चलते भी सौलर प्रोडक्शन हो रहा कम। फोग के चलते 12 बजे तक सौलर प्रोडक्शन कम रहता है। साथ ही rप्रदेशभर में भव्य सजावट के चलते भी बिजली की डिमांड भी बढ़ी। ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं को दिक्कत न आए इसके चलते इंडस्ट्री में बिजली कटौती शुरू की हैं।