RASHTRADEEP NEWS
विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल विभिन्न स्थानों पर बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल बुधवार 21 फरवरी को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक नोखा रोड़, चोपड़ा स्कूल के पास, जैन कॉलेज, बालबाडी स्कूल, कलामंदिर होटल, एलसीबैद हॉस्पीटल,गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास के क्षेत्रों, हायड्रा मस्जिद, किया मोटर्स, गुर्जरों का मौहल्ला, रेल दादा बाड़ी के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।