Bikaner Breaking
  • Home
  • Technology
  • अब ट्विटर पर भी दो घंटे का वीडियो अपलोड कर सकते, एलन मस्क की यूट्यूब को टक्कर देने की तैयारी…
Image

अब ट्विटर पर भी दो घंटे का वीडियो अपलोड कर सकते, एलन मस्क की यूट्यूब को टक्कर देने की तैयारी…

RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अब यूट्यूब को टक्कर देने के लिए कमर कस रहा है। ट्विटर के वेरीफाइड यूजर्स अब 2 घंटे तक का लंबा वीडियो भी अपलोड कर पाएंगे। एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर ने लंबी अवधि के वीडियो अपलोड करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि अभी तक यूजर कुछ मिनटों के वीडियो और क्लिप ही अपलोड कर पाते थे।

एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, तब से ही वह इसकी नीतियों में ताबड़तोड़ तरीके से बदलाव कर रहे हैं। बीते महीनों में उन्होंने वेरीफाइड अकाउंट के लिए फीस लागू की है और कंटेंट लिमिट को भी हटाकर ट्वीट वर्ड लिमिट 280 शब्द तक बढ़ा दिए हैं। अब ट्विटर पर यूजर्स को लंबे वीडियो अपलोड करने की परमीशन भी दे दी गई है।

एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर यूट्यूब को टक्कर देने के लिए कमर कस रहा है। इसने अब पेड यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर दो घंटे तक के लंबे वीडियो अपलोड करने की इजाजत दे दी है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने ट्विटर ब्लू पेज को भी बदल दिया और घोषणा की कि पेड यूजर्स के लिए वीडियो फाइल साइज लिमिट 2जीबी से बढ़ाकर 8जीबी कर दी गई है।

अमेरिका स्थित टेक पोर्टल टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने अपने पेड प्लान में बदलाव किया है और 60 मिनट की पिछली वीडियो लिमिट को बढ़ाकर दो घंटे कर दिया है। ताजा वीडियो संबंधी अपडेट का फायदा केवल वेरीफाइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि हाल ही में मस्क ने लिंडा याकारिनो को नए ट्विटर सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। हालांकि, एलन मस्क खुद कंपनी पर मजबूत पकड़ बनाए रखेंगे और प्रोडक्ट डिजाइन और नई तकनीक पर फोकस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *