Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • नयी पीढ़ी को बचाने के लिए नशे का अंत जरूरी है – डॉ.गुंजन सोनी
Image

नयी पीढ़ी को बचाने के लिए नशे का अंत जरूरी है – डॉ.गुंजन सोनी

RASHTRA DEEP NEWS।

विश्व नशा निरोधक दिवस के मौके पर एसपी मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में कॉलेज प्रिसिंपल डॉ.गुंजन सोनी ने नशाखोरी को समाज के लिये कैंसर बताते हुए कहा कि अगर समय रहते इलाज नहीं किया गया तो नशाखोरी हमारे समाज को तबाह कर देगी। डॉ.सोनी ने कहा कि अक्सर लोग जीवन के तनाव तथा विफलताओं से पीछा छुड़ाने के लिए नशे की लत का सहारा लेते हैं जिसका परिणाम एक दिन उनहें नशे का गुलाम बना देते है। इसीलिए उन्होने आमजन को नो से दूर रहने का आग्रह किया। कार्यशाला में मनोरोग एवं नशा मुक्ति विभागाध्यक्ष डॉ.श्रीगोपाल गोयल ने कहा कि आज का युवा नशे की लत में अपना सारा जीवन बर्बाद कर देता है एक बार चाहे या अनचाहे नशा जीवन में प्रवेश कर ले तो उससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता इसी कारण उसका सामाजिक, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। उन्होंने लोगो को नशा छोडक़र अपनी नई जिन्दगी की शुरूआत करने की प्रेरणा दी। उन्होने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी जैसे कि स्कुल, कॉलेज एवं कोचिंग के छात्र नशा माफिया के चपेट में सबसे आसानी से आ जाते है। इसीलिए हमें अपने बच्चो पर शुरूआती तौर से ही ध्यान रखना चाहिए. उनके रहन-सहन, साथ संगती एवं स्वभाव में बदलाव को लेकर सचेत रहना चाहिए ताकि हम उन्हें नशे की लत से दूर रख सके। क्युकि नशामुक्ति से भी ज्यादा जरूरी है कि हम उन्हें नशा शुरू करने से रोके और यह सब हम सब से सामुहिक प्रयास से ही सम्भव है। कार्यशाला में डॉ. हरफूल सिंह किलोई, सहायक आचार्य डॉ. राकेश कुमार गढ़वाल, डॉ निशान्त चौधरी, श्वसन रोग विभाग से डॉ अजय श्रीवास्तव, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुजन सोनी ने नशीली दवाओ के दुरूपयोग के विषय पर समाज के युवाओं को जागरूक किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *