RASHTRA DEEP NEWS
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को श्रीकोलायत के अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों में पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया तथा अत्यधिक वर्षा से हुए जलभराव, वर्षाजनित नदियों के बहाव से खेतों एवं आमजन के घरों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पानी के तेज बहाव से टूटी सड़कों को भी निरीक्षण किया।
प्रभावित ग्रामों में हुए नुकसान का किया अवलोकन- ऊर्जा मंत्री भाटी लगातार दूसरे दिन कोलायत के विभिन्न गांवों के दौरे पर रहे और जलभराव क्षेत्र, फसलों व घरों को हुए नुकसान की मौके पर आमजन से जानकारी ली। उन्होंने खेतों एवं आमजन के घरों में हुए नुकसान का जायजा लिया और कहा कि पीड़ित काश्तकारों एवं आमजन को सरकारी मदद दिलाई जायेगी। मंत्री भाटी अतिवृष्टि से प्रभावित ग्राम गड़ियाला, मोटासरा, माधोगढ़ व बज्जू आदि ग्रामों में पहुंचे और किसानों से बातचीत की और बताया कि क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करवाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि खेतों एवं मकानों को हुए नुकसान का त्वरित आकलन करवाया जा रहा है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मोहनदान सहित ग्रामीणों ने मंत्री भाटी को गांवों में हुए नुकसान की जानकारी दी।