Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: मतदान केन्द्रों ओर बूथों से इतने मीटर तक प्रवेश निषेध ,वाहनों की रहेगी नो-एंट्री…
Image

बीकानेर: मतदान केन्द्रों ओर बूथों से इतने मीटर तक प्रवेश निषेध ,वाहनों की रहेगी नो-एंट्री…

RASHTRADEEP NEWS

विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों और बूथों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे 100 मीटर के दायरे में मतदाताओं के अलावा किसी को भी प्रवेश ना दें। इसके अलावा 200 मीटर तक किसी भी वाहन की नो एंट्री रहेगी। गुरुवार को कलेक्टर, आईजी, एसपी और दो आब्जर्वर ने पुलिस लाइन में चुनाव में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया।

सख्त हिदायत दी कि 100 मीटर के दायरे में मतदाताओं के अलावा किसी को ना आने दें और 200 मीटर तक वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने, किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर अधिकारियों को सूचना देने के लिए कहा गया।

इस दौरान बूथ पर लगने वाला जाब्ता, एसएचओ, सीओ, सुपरवाइजरी अधिकारी, सीएपीएफ के कमांडर-कमांडेंट, हरिया मगार्ड के अधिकारी मौजूद थे। चुनाव कराने का लिए जाब्ता शुक्रवार को बीकानेर से रानी होगी। पूर्व, पश्चिम और श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के लिए जवान डूंगर कॉलेज और कोलायत, नोखा, लूणकरणसर व खाजूवाला के लिए पोलीटेक्निक कॉलेज से रवाना होंगे। बीकानेर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी-पुलिसकर्मी मतदान कराएंगे। इतने ही पोस्टल बैलेट पेपर तैयार किए गए।

25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। इसके लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में 970 मतदान केन्द्र और 1627 बूथों पर 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी मतदान कराएंगे। इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब तक 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी और 4000 पुलिसकर्मी बैलेट पेपर से मतदान कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *