• Home
  • Bikaner
  • प्रत्येक मनुष्य अपने उत्तरदायित्त्व का निर्वहन कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे: डॉ. शेखावत
Image

प्रत्येक मनुष्य अपने उत्तरदायित्त्व का निर्वहन कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे: डॉ. शेखावत

RASHTRADEEP NEWS

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन राजकीय डूँगर महाविद्यालय के जैनोलॉजी भवन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राष्ट्र सेवा के लिए स्वयंसेवकों को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कुछ प्रसिद्ध नॉवेल व फिल्मों के उदाहरण द्वारा स्वयंसेवकों को अभिप्रेरित किया। स्वयंसेवकों को निरंतर अध्ययनशील रहकर देशसेवा करने की सीख दी।

उन्होंने बताया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने लगे तो देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता है। मोटिवेशनल गुरु व अंग्रेजी भाषा के ख्यातनाम किशोर सर ने जिंदगी को शिद्दत से जीने व संघर्षों से न घबराने की स्वयंसेवकों को सीख दी। जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. हेमेंद्र अरोड़ा ने स्वयंसेवक के कार्य को पुनीत बताते हुए राष्ट्र यज्ञ में भाग लेने को प्रेरित किया।

बीकानेर संभाग में कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने जीवन मे अनुशासन के महत्त्व को स्वयंसेवकों के मध्य रखा। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा नृत्य, गीत,काव्य-पाठ, योग इत्यादि की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. नरेंद्र नाथ ने स्वयंसेवकों को कहा कि प्रत्येक मनुष्य में विभिन्न क्षमताएं हैं, आपमें से ही कोई अब्दुल कलाम, महात्मा गांधी, सचिन तेंडुलकर इत्यादि बन सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवयक डॉ. केसरमल, डॉ. निर्मल कुमार रांकावत, डॉ. संपतलाल भादू एवं डॉ.राजेन्द्र सिंह एवं डॉ. महेंद्र थोरी, डॉ. नायक, डॉ.रमेश पुरी, डॉ. शशिकांत आचार्य इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *