10th Board Exam Canceled
Jharkhand अकादमिक काउंसिल JAC ने गुरुवार को कक्षा 10वीं के हिंदी और विज्ञान विषयों की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया। यह कदम उस समय उठाया गया जब इन दोनों विषयों के पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे।
JAC के एक अधिकारी ने बताया कि हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को हुई थी, जबकि विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को होनी थी। इन दोनों विषयों के पेपर लीक होने के बाद काउंसिल ने यह फैसला लिया। मिली जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी को आयोजित हिंदी (कोर्स A और कोर्स B) और 20 फरवरी को होने वाली विज्ञान परीक्षा को रद्द किया जा रहा है। इन दोनों विषयों की परीक्षा बाद में एक नई तारीख पर आयोजित की जाएगी।