Child abuse by government officials
बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर नाबालिग के साथ लगातार तीन दिनों तक कुकर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और गुस्साई भीड़ ने आबकारी कार्यालय पर धावा बोल दिया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित नाबालिग अपने दोस्तों के साथ प्राचीन गढ़ क्षेत्र में क्रिकेट खेलने जाया करता था। इसी इलाके में आबकारी निरोधक दल का ऑफिस स्थित है। आरोप है कि वहीं तैनात एक सिपाही और एक प्राइवेट ऑपरेटर बीते तीन दिनों से नाबालिग को धमकाकर उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहे थे।
सोमवार रात दरिंदगी की हद पार
सोमवार की रात को दोनों आरोपियों ने फिर से नाबालिग के साथ मारपीट करते हुए कुकर्म किया। दर्द से कराहता हुआ बच्चा रात करीब 8 बजे किसी तरह घर पहुंचा। पहले तो वह डर के मारे कुछ नहीं बोल पाया, लेकिन जब परिवार ने उसे समझाया, तो उसने सारी आपबीती बता दी।घटना की सूचना मिलते ही परिजन, पड़ोसी और दर्जनों स्थानीय लोग आबकारी कार्यालय पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ कर जमकर पीटा, जबकि दूसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस कर रही जांच, फरार आरोपी की तलाश जारी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। पीड़ित का मेडिकल करवाया गया है और मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की जा रही है।