Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • पीबीएम अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का कारनामा, मरीज से 3 हजार ऐंठकर फरार…
Image

पीबीएम अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का कारनामा, मरीज से 3 हजार ऐंठकर फरार…

🟢 Bikaner PBM Hospital

लगातार विवादों और सुर्खियों में रहने वाले पीबीएम अस्पताल से एक और बड़ा मामला सामने आया है। इस बार एक शख्स ने खुद को डॉक्टर बताकर 65 वर्षीय मरीज से तीन हजार रुपए ऐंठ लिए और फिर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, पीबीएम के मेडिसिन विभाग के एच वार्ड में भर्ती अड़तालाराम नामक मरीज के पास एक व्यक्ति पहुंचा और खुद को डॉक्टर बताते हुए सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में शिफ्ट कराने की बात कही। उसने कहा कि वहां इलाज बेहतर होगा और बेड भी अच्छे मिलेंगे। ट्रांसफर की प्रक्रिया बताकर उसने मरीज से तीन हजार रुपए मांगे और मरीज ने ऑनलाइन पेमेंट कर भी दिया। लेकिन रुपए मिलते ही वह शख्स गायब हो गया। काफी देर इंतजार करने के बाद जब मरीज ने समाजसेवी करण सिंह को पूरी बात बताई, तो मामला अधीक्षक तक पहुंचाया गया। अधीक्षक ने तुरंत नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि वह व्यक्ति फर्जी था और पीबीएम स्टाफ से उसका कोई संबंध नहीं है।

फिलहाल पीड़ित मरीज ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है और मरीजों को सतर्क रहने की अपील की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *