RASHTRADEEP NEWS
मनोरंजन जगत के जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अतुल हिंदी के साथ मराठी इंडस्ट्री का भी फेमस चेहरा रहे हैं। यही नहीं, वो द कपिल शर्मा शो में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आ चुके हैं।
अतुल का निधन आज यानी 14 अक्टूबर को हो गया है। उनके निधन ने वाकई सभी को सदमे में डाल दिया है। अतुल के निधन की खबर सामने आते ही फैंस और स्टार्स पोस्ट कर दुख जाहिर कर रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि, कैंसर की बीमारी ने घेर लिया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पिछले साल एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भी अपनी बीमारी का जिक्र किया था। बता दें कि अतुल अपने पीछे मां, पत्नी और एक बेटी के छोड़ गए हैं।