RASHTRADEEP NEWS
मशहूर रेसलर द ग्रेट खली अपने 25 शार्गिदों के साथ बीकानेर पहुंचे हैं, जो रेसलिंग के मुकाबले करेंगे। खली आज खाजूवाला में होने वाले कुश्ती के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
खली ने कहा, वो स्वयं अब रिंग में मुकाबला करते नजर नहीं आएंगे। उन्हें अगर कोई विदेशी कंपनी इस काम के लिए लंबे अंतराल के लिए बुलाती है तो विचार किया जा सकता है। वैसे वो स्वयं को अब रिंग के बजाय नए रेसलर तैयार करना चाहते हैं। खली ने दावा किया कि वर्तमान में दो सौ से ज्यादा युवा उनसे रेसलिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाजूवाला में शनिवार और रविवार को होने वाली रेसलिंग में देशभर के चयनित रेसलर हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में नहीं आना चाहिए। फोगाट के राजनीति में आने के मुद्दे पर खली ने कहा कि मैं तो ये ही कहता हूं कि राजनीति स्पोर्ट्स के लिए नहीं है। जो खेल रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।