Bharat News
हाल ही में कोरियोग्राफर Farah Khan को ‘मास्टरशेफ’ शो में दिए बयान के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है और उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। जिसे लेकर Hindustani Bhau ने उन पर एएफआईआर दर्ज करवाई है। इस समय फराह MastChef शो होस्ट कर रही हैं। शो के दौरान की गई टिप्पणी के कारण उनका लोग विरोध कर रहे हैं। अब इस मामले मे विकास फातक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने उन पर कानूनी शिकायत की है, जिसमें फराह पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।
जाने पूरा मामला
बीते गुरूवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फराह खान यह कहती दिख रही हैं कि जितने भी छपरी होते हैं उनका मनपसंद त्योहार होली ही होता है। इस टिप्पणी को लेकर लोग उनके बयान की निंदा कर रहे हैं। इसे लेकर बिग बॉस 18 के प्रतियोगी राजनेता तजिंदर बग्गा ने भी अपने एक्स पर इस बयान को शर्मनाक बताया है।