Rajasthan Crime News
जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंड के डांगरी गांव में बदमाशों ने खेत में सो रहे किसान खेत सिंह (50) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना का कारण हिरण का शिकार रोकना बताया जा रहा है।
गंभीर घायल किसान को पहले फतेहगढ़ और फिर बाड़मेर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाडू खान, आलम खान और खेते खान को डिटेन कर गाड़ी जब्त की है। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर-ट्यूब की दुकान व 4 केबिन में आग लगा दी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।