RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कल यानी शनिवार को जैसलमेर के बुजुर्ग माधुराम जयपाल (70) से अपने आवास पर मुलाकात की। जिसका वीडियो मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया। जिसमें वो किसान माधुराम से कह रहे हैं, ‘‘हम इसे (पोस्टर को) हटवा देंगे, ठीक है। चिंता ना करो। बीजेपी ने पोस्टर लगाए हैं। बीजेपी खुद ‘एक्सपोज’ हो गई है। अगर बीजेपी ने बेईमानी की है तो वे भुगतेंगे। आप चिंता क्यों करते हैं।’’

भाजपा ने लगाई किसान माधुराम की तस्वीर
गौरतलब है कि माधुरमा की फोटो भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ अपने चुनावी अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत जारी पोस्टर में साझा किया था। जिसको लेकर विवाद हो गया। किसान माधुराम ने अपनी तस्वीर के गलत इस्तेमाल का आरोप लगया है। उन्होनें कहा कि पोस्टर में किए गए बीजेपी के दावे से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से फोटो हटाने की भी मांग की है, नहीं तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे।
साझा किया गया पोस्टर किसानों के मुद्दों से संबंधित
ये पोस्टर साझा किया गया पोस्टर किसानों के मुद्दों से संबंधित है जिसमें भाजपा ने दावा किया है कि राज्य में 19,000 से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम कर जगह-जगह बिलबोर्ड बना दिए गए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘हमारे किसान को क्यों किया बदनाम, बीजेपी से पूछ रहा पूरा राजस्थान।’’ मधुराम से मुलाकात के दौरान गहलोत ने सरकार के महंगाई राहत शिविरों के तहत सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी बात की। मैंने उससे सवाल किया।