Rajasthan News
यह मामला बारां जिले का है। जहां चार साल पुराने मामले में फैसला दिया गया है। जिसमें कोर्ट ने नाबालिग बेटियों को पैसे लेकर बेचने के आरोपी पिता को 14 वर्ष और खरीदकर नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को 20-20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। ओर आरोपियों पर कुल 6.11 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
विशेष लोक अभियोजक अरविंद त्यागी ने बताया कि, पीड़िता ने 23 दिसंबर 2021 को पर्चा बयान दिया था। जिसमें बताया कि वह कक्षा 9वीं की छात्रा है। करीब तीन-चार माह पहले उसके पिता और एक अन्य व्यक्ति ने पांच लाख रुपए लेकर उसकी मर्जी के खिलाफ एक व्यक्ति के साथ जबरन शादी कर दी। जिससे उसकी शादी करवाई वह काफी अधिक उम्र का है। शादी से मना करने पर पिता ने मारपीट करी। उसके पिता को आरोपियों ने पांच लाख रुपए दिए और फिर शादी करवाई थी।