Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • 10 महीने के बेटे को पिता ने पीट-पीट कर मार डाला…
Image

10 महीने के बेटे को पिता ने पीट-पीट कर मार डाला…

RASHTRADEEP NEWS

यह मामला बालोतरा का बुधवार देर रात 11:30 बजे का है। जहां पत्नी से कहासुनी के बाद गुस्साए पति ने दो बेटों पर हमला कर दिया। 10 महीने के मासूम की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं दो साल के दूसरे बेटे की मारपीट में पसली बाहर निकल गई। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मासूम को अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया।

बालोतरा SHO ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि, सिनेमा हॉल के पीछे बागरी बस्ती में रहने वाले सूरज (30) की पत्नी पार्वती (25) से बुधवार रात को कहासुनी हो गई थी। दोनों में मारपीट हुई। इसके बाद महिला घर छोड़कर पड़ोस में ही अपने भाई के घर चली गई। घर में उसके दो बेटे 10 महीने का आकाश और कमल (2) था। सूरज उस रात शराब पीकर आया और गुस्से में आकर दोनों बच्चों पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। बच्चों की चीख सुनकर पड़ोसियों ने उसे काबू किया और मासूमों को उससे छुड़वाया। इसके बाद बच्चों को लेकर बालोतरा जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं मारपीट में कमल की पसली बाहर आ गई थी। गंभीर हालत में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *