RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले की पीबीएम हॉस्पिटल में महिला नर्सिंग कर्मी पूनम ने गुरुवार की रात ड्यूटी के दौरान नींद की गोलियां खाली। उसको सुबह मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
प्रशासन में इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी है। रात तक महिला के बयान नहीं हो पाए थे। नींद की गोलियां खाने का कारण बताया जा रहा है मासिक तनाव बताया जा रहा है। पूनम की ड्यूटी पीएमआर में लगी हुई है। यह क्षेत्र ईएन टी हॉस्पिटल से अटैच है। नर्सिंग कर्मियों की हाजिरी भी वहीं पर होती है। रोटेशन में नर्सिंग कर्मियों को नाइट ड्यूटी भी करनी पड़ती है, इसलिए पूनम की गुरुवार को स्किन हॉस्पिटल में नाइट थी।
पूनम को डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा की यूनिट में भर्ती किया गया है। वर्मा के अवकाश पर होने के कारण उनके जूनियर डॉक्टर मनोज माली ने उसका इलाज शुरू किया तथा घटना की सूचना अधीक्षक डॉ पीके सैनी और प्रिंसिपल डॉक्टर गुंजन सोनी को दी है। जिला नर्सिंग अधीक्षक सीताराम ने बताया कि सुबह इसकी सूचना मिली थी। कारण अभी तक पता नहीं चला है।