RASHTRADEEP NEWS
पीबीएम अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल 22 घंटे बाद मंगलवार शाम को खत्म हो गई। अभी काम-काज सामान्य हुआ ही था कि देर रात हॉस्टल के कमरे में पढ़ रही एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया।
हॉस्टल के अंदर हुए हमले को लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों में गहरा गुस्सा है। मेडिकल रेजिडेंट्स की हड़ताल में सुरक्षा का मुद्दा भी प्रमुख रहा। घायल छात्र को टॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इससे पहले मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ शाम को डेढ़ घंटे तक चली बैठक में सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद रात 8 बजे रेजिडेंट डॉक्टर काम पर आए।
द्वितीय वर्ष की रेजिडेंट डॉक्टर झुंझुनूं निवासी तुलसी शर्मा रात 9.45 बजे वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थीं, अस्पताल परिसर में स्थित हॉस्टल में एक अज्ञात युवक ने घुसकर महिला रेजिडेंट डॉक्टर का सिर फोड़ दिया और वहां से भाग गया।
सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और पुलिस बुला ली। कुछ देर बाद सदर थाने के एसआई जीतराम मौके पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस युवक की तलाश करती रही।