RASHTRADEEP NEWS
फिरोज खान नवभारत न्यूज जोड्या पुत्र भंवर खान जोईया ने अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा में विश्वविद्यालय हैदराबाद से फ्रेंच भाषा में पीएचडी की है। फिरोज खान ने ट्रेडिशन एंड मॉडर्निटी इन द वर्कर्स ऑफ़ आले माबांकू में संजय कुमार के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया।