RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर में बस रूट को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीबालाजी निवासी दिनेश ने जीतु बिश्नोई, कृष्णलाल बिश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई तथा चार-पांच अन्य के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
जिसमें परिवादी ने बताया कि एक अगस्त शाम करीब चार बजे जैन कॉलेज के पास सालासर ट्रेवल्स के ऑफिस के पास बस संख्या RJ 19.PB.3231 लेकर पहुंचा तो मांगीलाल बिश्नोई निवासी रासीसर ने उसकी गाड़ी को रुकवाकर बस के आगे बलेनो गाड़ी से रास्ता रोककर बस से नीचे उतारा और जाति सूचक गालियां निकालते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस दौरान उसकी जेब से 18000 रुपए निकाल लिये और जाति को निशाना बनाते हुए कहा कि तेरी हमारे रूट में बस चलाने की हिम्मत कैसे हुई, ये रूट हमारा है, इस रूट पर आप बस का संचालन नहीं कर सकते। इतना कहते ही कृष्णलाल बिश्नोई ने पिस्टल निकालकर बस के ऊपर फायर करदी।
परिवादी के साथ मांगीलाल बिश्नोई ने लात-घुसों से मारपीट की तथा कुछ समय पश्चात इमरान खान आये तो जीतु बिश्नोई, कृष्णलाल बिश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई तथा चार-पांच अन्य लोगों ने मिलकर परिवादी व इमरान के साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।