RASHTRA DEEP NEWS
यह घटना बीती रात को करीब साढ़े दस बजे की है। जहां दस-बारह युवकों ने हमला बोल दिया। जिससे युवक को गंभीर चोटें आई। फिलहाल ट्रोमा सेंटर में भर्ती है, जहां उपचार चल रहा है। इस संबंध में चौखुंटी निवासी पंकज कुमार भाटी ने गंगाशहर पुलिस को मुकदम दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के लिए परिवाद दिया है।
जिसमें बताया कि 23 जुलाई की रात को करीब रात 10:30 बजे उसका भतीजा राहुल भाटी मंदिर दर्शन करने के बाद धरणीधर मैदान हॉस्पिटल के पास बैठा था। वहां दस- बारह लड़के आये और उसके भतीजे राहुल के साथ मारपीट करी। एक लड़के के पास पिस्तौल भी थी। इस दौरान दूसरे लोग बीच बचाव करने आये तो आरोपी वहां से भाग गए। इस मारपीट में उसके भतीजे राहुल के कमर में चोट आई तथा एक पैर में फैक्चर हुआ है, जो अभी पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। परिवादी ने परिवादी में तीन-चार आरोपियों के नाम भी दिए है।