RASHTRADEEP NEWS
RAS अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की मौत मामले में अब जोधपुर महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-8 ने अहम आदेश देते हुए वसुंधरा अस्पताल के चार डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। प्रियंका बिश्नोई का 6 सितंबर को जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। हालत गंभीर होने पर उन्हें अहमदाबाद के निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां 19 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी।
उनके परिवार और समाज में आक्रोश बढ़ गया था. लोगों ने वसुंधरा अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। इस कमेटी में एसएन मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. रंजना देसाई समेत चार डॉक्टरों को शामिल किया गया. कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी, जिसके बाद राज्य सरकार ने भी एक टीम गठित कर मामले की जांच करवाई।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में डॉ. संजय मकवाना, डॉ. रेणु मकवाना, डॉ. विनोद शैली, डॉ. जितेंद्र और अन्य मेडिकल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 105 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।