RASHTRADEEP NEWS
भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज जयपुर। हवामहल सीट से भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गए मालबालमुकुन्दाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी के करधनी थाने में उनके खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में पीडित हाथोज निवासी सूरजमल ने 4 दिसंबर को इस्तगासे से मारपीट और एससी-एसटीका मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में पीडित ने आरोप लगाया है कि बालमुकुंदाचार्य ने वह अपने खेत में काम कर रहा था, इसbदौरान 10 अगस्त को बालमुकुन्दाचार्य और पुरुषोत्म शर्मा उसके खेत पर आ और मारपीट कर जातिसूचक शब्द कहे।
परिवादी ने विधायक बालमुकुन्दाचार्य पर जान से मारने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत को सौंपी गई है। मामला दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर 15फीट ऊंची दीवार बना दी गई। यहां से मिट्टी उठा ली। राजनीति द्वेष के चलते उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है।जांच के बाद सच सामने आ जाएगा। वहीं, एसीपी राणावत का कहना है कि फिलहाल इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।