RASHTRADEEP NEWS
यह घटना भैरूपुरा सिलवानी के पास सूरतगढ़ की ओर से अनूपगढ़ सड़क मार्ग की है। जहां पर 60 क्विंटल तूड़ी से भरी चलती ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई। आग लगने की सूचना ट्रैक्टर चालक को बाइक चालक के द्वारा दी गई। तब ट्रैक्टर चालक द्वारा साइड में रोक कर देखा तो भागने काफी विकराल रूप धारण कर लिया था। ट्रॉली के ऊपर सो रहे दो लोगो को तुरंत नीचे उतर गया ओर आग लगने की सूचना पर सूरतगढ़ पालिका की दमकल व दमकल कार्मिक मौके पर पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू किया। ट्राली में तूड़ी और टायर पूरी तरह जलकर राख हो गए।