🟡 Disha Patani house attack
बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani के बरेली स्थित घर के बाहर देर रात फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस को मौके से कई खाली कारतूस (खोखे) बरामद हुए हैं।
इस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला संत प्रेमानंद महाराज के अनादर का जवाब है। साथ ही धमकी दी गई कि अगली बार अगर धर्म या संतों का अपमान हुआ तो “कोई भी जिंदा नहीं बचेगा।” घटना के बाद दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। वहीं, क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोल्डी बरार नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी किया है।