RASHTRADEEP NEWS
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय में हो रही इस बैठक में मंत्री परिषद के सभी सदस्य शामिल है। बैठक में विधानसभा में पढ़े जाने वाले राज्यपाल के अभी भाषण को अनुमोदित किया जाएगा। इसके साथ 100 दिनों की कार्ययोजना का अनुमोदन किया जाएगा। इसके साथ शुक्रवार से शुरू होने वाली विधानसभा की बैठकों से पूर्व विधायी कार्यों का अनुमोदन होगा। वहीं, पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा के लिए कमेटी गठित की जा सकती हैं।
इसके अलावा खास तौर पर राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने को लेकर कैबिनेट में अहम फैसला लिया जा सकता है। पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने को लेकर कमेटी गठन या अन्य कवायद भी संभव है। पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा के लिए कमेटी गठित की जा सकती है। RAS परीक्षा तिथि बढ़ाने को लेकर चर्चा संभव है।
मुख्यमंत्री भजनलाल, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, मंत्री किरोड़ी लाल, मदन दिलावर, मंजू बाघमार, हीरालाल नागर, सुमित गोदारा, सुरेश रावत, जोगाराम पटेल, झाबर सिंह खर्रा, अविनाश गहलोत सहित तमाम मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद के सदस्य पहुंचे हैं।