RASHTRADEEP NEWS
वाराणसी की अदालत से लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक चली लड़ाई के बाद आख़िरकार सोमवार को एएसआई ने सर्वे फिर शुरू किया था। एएसआई को अपने इस सर्वे की रिपोर्ट एक महीने में अंदर वाराणसी अदालत को सौंपनी है।
हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया है कि सर्वे के पहले दिन एएसआई की टीम ने मस्जिद परिसर के किन इलाक़ों पर काम किया है। चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है, एएसआई का सर्वे सुचारू रूप से चल रहा है। आज पश्चिमी दीवार से जुड़े जो मलबे हैं और पूर्वी दीवार तक सारे क्षेत्रों को उन्होंने इंगित किया है।उनका सर्वे किया है और सर्वे करना जारी है। पूरे परिसर का सर्वे किया जाएगा। अभी तहखाने के भीतर या कथित मंदिर के ऊपर सर्वे नहीं कर रहे हैं।