RASHTRADEEP NEWS
श्रीगंगानगर जिले के महिला सहित पांच नशा तस्करों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पांचों नशा तस्कर m जिले के पाकिस्तान सीमा से सटे गांव हिंदुमलकोट इलाके के रहने वाले है, और इनके तार पाक तस्करों से जुड़े हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पांच तस्करों में एक तस्कर की पत्नी भी इस काम में उसके साथ लिप्त है। कार्रवाई डीएसटी की सूचना पर की गई। पांचों तस्करों से दो किलो 955 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इनसे दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने गांव सात सी की रोही में सी माइनर पुलिया मेनरोड पर नाका लगाकर तस्कर गांव एक सी बड़ी के बलविंद्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह और संदीप पुत्र सुनिंद्र सिंह को रोककर तलाशी ली तो उनके पास 2.370 किलो हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि बलविंद्र के बड़े भाई कुलविंद्र की पत्नी के भाई गांव 44 पीएस निवासी कुलदीप सिंह ने पाकिस्तानी तस्करों से चार किलो हेरोइन मंगवाई थी। गांव 44 पीएस पाकिस्तान सीमा के निकट ही बसा हुआ है।