RASHTRADEEP NEWS
जैसलमेर जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन बच्चे शामिल है। हादसा बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के जलगांव के एक ही परिवार के लोग दो कारों में दिवाली पूजा के बाद घूमने के लिए जैसलमेर जा रहे थे। इस दौरान सोमवार शाम को सूरते की बेटी एनएच-68 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने ओवरटेक करते हुए कार को चपेट में ले लिया। कार में छह लोग सवार थे।
हादसा इतना भीषण था कि कार में शव फंस गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग दो अलग-अलग कारों में जा रहे थे। एक कार आगे चल रही थी, जबकि दूसरी पीछे। इस दौरान पीछे चल रही कार को सामने से ओवरटेक करके आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से चिपक गई और तीन बच्चों सहित 6 लोग उसमें फंस गए। हादसे के कारण रास्ता जाम हो गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाई।