Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • भीषण सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती समेत पांच की मौत…
Image

भीषण सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती समेत पांच की मौत…

Rajasthan News

राजस्थान के जयपुर ज़िले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर स्थित भटकाबास गांव के पास हुआ।

पजानकारी के अनुसार, तूफान जीप और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के समय जीप में बारात लौट रही थी। मृतकों में नवविवाहित दंपती के अलावा तीन अन्य बाराती शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवारों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *