Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • RPSC के पूर्व सदस्य के बेटा-बेटी सहित 5 SI हिरासत में…
Image

RPSC के पूर्व सदस्य के बेटा-बेटी सहित 5 SI हिरासत में…

RASHTRADEEP NEWS

उप निरीक्षक पेपर लीक मामले में एसओजी जांच आखिरकार आरपीएससी तक पहुंच गई है। एसओजी ने शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से पांच थानेदारों को हिरासत में लिया है। इनमें आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य रामूराम रायका का बेटा व बेटी भी शामिल है। दोनों ने पिता के आरपीएससी में सदस्य रहने के दौरान ही लिखित परीक्षा दी थी। आरोप है कि परीक्षा से पहले उन्हें पेपर में आने वाले सवालों की जानकारी थी। इस परीक्षा के परिणाम में बेटी शोभा की पांचवीं तथा बेटे देवेश की चालीसवीं रैंक बनी थी। पांचों थानेदारों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ चल रही है।

एसओजी की टीम आरपीए पहुंची और वहां से शोभा, मंजू देवी, देवेश, अविनाश व बिजेन्द्र को हिरासत में लिया। पुलिस पांचों को लेकर एसओजी मुख्यालय पहुंची। इस कार्रवाई की रामूराम रायका को सूचना मिली तो वे भी दोपहर करीब दो बजे एसओजी मुख्यालय पहुंचे। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बाद में आने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *