RASHTRADEEP NEWS – राजस्थान के श्रीगंगानगर में घने कोहरे के कारण हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो ट्रकों में आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां पर कुछ ही दूर पर एलपीजी सिलेंडर की गाड़ी खड़ी थी। जयपुर जैसा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पुलिस और प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वाहनों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी खत्म हो गया। किसान भी अपने स्तर पर खेतों के ट्यूबेल की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।