RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सचिवालय में वैदिक मंत्रोचारण के साथ कार्यभार संभाला। मंत्री गोदारा ने कहा, साल 2011 के बाद से एनएफएसए में जो कोटा नहीं बढ़ा है। अब वो कोटा बढ़ाने का प्रयास रहेगा। इससे प्रदेश में कोई भी एनएफएसए लाभार्थी राशन से वंचित नहीं रहे।
उन्होंने कहा, अब डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में केन्द्र सरकार से जो भी लाभ राजस्थान को मिल सकता है। उसे राजस्थान को दिलाने की कोशिश रहेगी। एनएफएस से वंचित लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोडना पहली प्राथमिकता रहेगी।
मंत्री सुमित गोदारा ने कहा, इंदिरा योजना में कई खामियां थी। अब उन खामियों को दूर किया जाएगा। यह इनेशेटिव बीजेपी का था। इसका फायदा जनता को मिल रहा था। बीजेपी सरकार ही इस योजना को लेकर आई थी। कांग्रेस ने हमारी योजना का नाम बदला था।