RASHTRADEEP NEWS
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा रविवार को बीकानेर आएंगे। सुमित गोदारा वाया चौमू, सीकर बाईपास, लक्ष्मणगढ़ , फतेहपुर, रतनगढ़, राजलदेसर, कितासर बिग्गा, श्री डूंगरगढ़ ,लखासर , झझेऊं, सेरूणा, गुसाईसर, नौंरगदेसर, बीकानेर बाईपास, वैष्णो धाम मंदिर, हल्दीराम प्याऊ होते हुए बीकानेर पहुंचेंगे। साथ ही गोदारा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।