Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • सामूहिक विवाह समारोह में फूड पॉइजनिंग200 से ज्यादा की बिगड़ी हालत…
Image

सामूहिक विवाह समारोह में फूड पॉइजनिंग200 से ज्यादा की बिगड़ी हालत…

Rajasthan Udaipur News

राजस्थान के उदयपुर में सामूहिक विवाह समारोह में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है, जहां खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई और करीब 200 से ज्यादा मेहमान अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में एक साथ इतनी भीड़ देख अफरा तफरी मच गई। डॉक्टर की टीम ने लोगों का चेकअप किया, जहां 150 लोगों की छुट्टी कर दी गई। वहीं 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में अभी भर्ती हैं।

दरअसल उदयपुर में धान मंडी स्थित ओसवाल भवन में तेलिक साहू समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा था। इस दौरान उदयपुर और आसपास के हजारों लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शाम को सामूहिक भोजन करने के बाद लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई। एक के बाद एक उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में लोगों की भीड़ लगने लगी। पहले 150 लोग अस्पताल पहुंचे। फिर इसके बाद रात 10 बजे तक 200 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच गए, जिनमें से 50 से अधिक लोगों को भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा महिला और बच्चों की फूड प्वाइजनिंग से हालत खराब हुई। मिठाई खाने और राब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में लोगों के परिजनों की भी भीड़ जमा हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *