Vikram Misri statement
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर सिर्फ 3 घंटे ही टिक पाया। एलओसी पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें शुरू हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में पाक सेना द्वारा शैलिंग और ड्रोन अटैक की खबरें सामने आ रही हैं।
इस पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। ये अतिक्रमण निंदनीय है और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। पाकिस्तान को तत्काल ऐसे हमले रोकने की कार्रवाई करनी चाहिए।”
इस बीच विदेश मंत्रालय ने हालात की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही एक प्रेस ब्रीफिंग करने का ऐलान किया है। जिसमें मौजूदा हालात की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।