Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • 60 की उम्र में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने रचाई शादी, तस्वीरें वायरल…
Image

60 की उम्र में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने रचाई शादी, तस्वीरें वायरल…


Bharat Politics

भारतीय जनता पार्टी BJP के कद्दावर नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने 60 वर्ष की उम्र में शादी कर सबको चौंका दिया है। शुक्रवार, 18 अप्रैल को दिलीप घोष ने अपनी करीबी सहयोगी रहीं रिंकू मजूमदार के साथ सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों पारंपरिक शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

रिंकू मजूमदार ने भी बीजेपी के विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस नए सफर की शुरुआत पर न केवल बीजेपी नेताओं ने बल्कि विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस TMC के नेताओं ने भी दिलीप घोष को शुभकामनाएं दी हैं।

मां की इच्छा से लिया शादी का फैसला

सूत्रों के अनुसार, दिलीप घोष की मां लंबे समय से चाहती थीं कि उनका बेटा शादी कर अपना घर बसाए। मां को इस बात की चिंता थी कि उनके न रहने पर दिलीप का ख्याल कौन रखेगा। मां की इच्छा और पारिवारिक भावनाओं का सम्मान करते हुए दिलीप ने विवाह का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि पिछली लोकसभा चुनाव में हार के बाद रिंकू ने दिलीप को शादी का प्रस्ताव दिया था। जिसे उन्होंने अब स्वीकार कर लिया। इस खास मौके पर दिलीप घोष के समर्थक और शुभचिंतक भी उन्हें जीवन के नए अध्याय के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *