RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे आज अपनी पार्टी की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुईं। उनके नजदीकियों ने बताया कि उनकी पुत्र वधू के पिता का निधन होने के कारण वह उत्तर प्रदेश शोक प्रकट करने गई हुई हैं।
हालांकि, मंत्रिमंडल में बात की जाए तो 22 में से सात मंत्री ऐसे हैं, जो उनके नजदीकी माने जाते हैं। इनमें तीन कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुरेश रावत और हेमंत मीणा एक-एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी तथा दो राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और मंजू वाघमार शामिल हैं।