RASHTRA DEEP NEWS
राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड एक बार सुर्खियों में। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा के घर पहुंचीं। जहां उन्होंने राजकुमार शर्मा , उनकी पत्नी और उनके बच्चों से मुलाकात करी। इस दौरान राजकुमार शर्मा की पत्नी ने वसुंधरा राजे से उनके बच्चे की शादी के बारे में पूछा। इस पर वसुंधरा राजे ने कहा कि आप बच्चे की शादी करवाए । हम हर संभव मदद करेंगे।
वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया- उदयपुर की ये गलियां आज भी कन्हैया लाल हत्याकांड को याद कर सहम उठती हैं। गत वर्ष उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के गवाह श्री राज कुमार शर्मा जी से मिलने का मन हुआ। इसलिए आज उनके घर गई तथा उनसे व परिवारजनों से मुलाकात करी।
मीडिया से वार्ता करते समय वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं राजकुमार शर्मा की स्थिति देखना चाहती थी। सरकार ने अब तक क्या मदद की है। उन्होंने कहा कि इनकी बच्चे की शादी में जरूरत पड़ेगी तो हम लोग मदद करेंगे।
करीब 15 से 20 मिनट रुकने के बाद राजे रवाना हुईं। इस दौरान राजकुमार शर्मा की पत्नी ने अपनी कई समस्याओं से भी उन्हें रूबरू करवाया।
बता दें कि बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को भी इस हत्याकांड से ऐसा सदमा पहुंचा था कि 2 बार उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। राजकुमार शर्मा की आज की यह स्थिति है कि वह बेड से उठ कर खुद पानी तक नहीं पी सकते।