![](https://rashtradeep.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230413-WA0000-11-832x1024.jpg)
![](https://rashtradeep.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230407-WA0033-18-1024x592.jpg)
RASHTRA DEEP। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया 19 अप्रैल को बीकानेर आ सकती है अभी आधिकारिक रूप से किसी कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के अनुसार वसुंधरा राजे 19 तारीख को बीकानेर आ सकते हैं, 18 तारीख को भारतीय जनता पार्टी बीकानेर का जनाक्रोश महाघेराव का कार्यक्रम है, चुनावी साल को देखते हुए राजस्थान में प्रमुख नेताओं के लगातार दूरी बने रहेंगे।