Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • इशारों-इशारों में बड़ी बात बोल गईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे…
Image

इशारों-इशारों में बड़ी बात बोल गईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान भाजपा में आज से एक नए युग की शुरुआत हो गई है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने शनिवार को राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में मदन राठौड़ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना पदभार ग्रहण किया।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा, दीया कुमारी सहित कई और नेता मौजूद थे। मदन राठौड़ की ताजपोशी में सभी नेताओं में अपना-अपना संबोधन दिया। लेकिन इस कार्यक्रम का पूरा मजमा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की स्पीच ने लूटा।

वसुंधरा राजे मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में पद, कद और मद को लेकर इशारों-इशारों में बड़ी बात कह गई। उन्होंने पार्टी की गुटबाजी, कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेदारी पर भी गुढ़ बातें की। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने सरल और ईमानदार कार्यकर्त्ता को देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया। राजे ने मंच से मदन राठौड़ से कहा कि आपको सबको साथ लेकर चलना है, यह मुश्किल काम है, इस काम में कई लोग फेल भी हुए हैं। मगर मुझे विश्वास है कि आप इस दायित्व को अच्छे से निभाएंगे। मदन ने मेरे साथ काम किया है। मैं उनकी कार्य शैली को जानती और समझती हूं। ये धैर्यवान और कर्मठ कार्यकर्ता हैं।

वसुंधरा राजे ने आगे कहा, राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है। हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है। हर व्यक्ति के जीवन में पद, मद और कद… इन तीन चीजों पर यान देने की जरूरत है। पद और मद स्थायी नहीं है। स्थायी है तो सिर्फ कद। राजे ने पार्टी नेताओं को बड़ी सीख देते हुए कहा कि यदि पद का मद हो जाता है तो उसका कद कम हो जाता है। आज के दौर में यह होता रहता है। मुझे विश्वास है कि मदन राठौड़ कभी पद का मद नहीं करेंगे और आप लोगों को सिर आंखों पर लेकर आगे चलाने की बात करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *