Rajasthan Politics
राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री कद्दावर नेता Devi Singh Bhati ने आज एलान किया है। जिसमे भाटी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर 6 फरवरी को विधानसभा के आगे धरना लगाने का एलान किया है। प्रेस वार्ता में पत्रक भाटी ने कहा कि प्रदेश की सरकार में किसकी चल रही है ये सभी सोच रहे है लेकिन किसी के पास जवाब नहीं है।
भाटी ने एसीबी के अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के लगातार बीकानेर पदस्थापन, मूंगफली में खरीद को लेकर गड़बड़ी, गोचर ओरण को लेकर भी अपनी बात कही। साथ ही, कहा कि में 6 फरवरी से विधानसभा के आगे धरना लगाऊंगा। इस दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर भाटी ने अपनी बात रखी।