Bikaner News
प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने बीकानेर जिले में बढ़ते पेयजल संकट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। भाटी ने स्पष्ट किया है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे 8 मई 2025 से बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
आज बीकानेर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक पेयजल संकट भयावह रूप ले चुका है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना (इं.गां.न.), जलदाय विभाग, और जल जीवन मिशन (JJM) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाने के बजाय दफ्तरों तक सीमित हैं।
भाटी ने आरोप लगाया कि ग्रामीण इलाकों की डिग्गियां खाली, नलकूप बंद, और विद्युत आपूर्ति कमजोर है। खाजूवाला मंडी क्षेत्र में अब भी खारा पानी सप्लाई हो रहा है, जो केवल पशुओं के पीने लायक है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में इसी मुद्दे पर हुए धरने के बाद भी मीठे पानी की योजना नहीं बनी। शहर में 800 से 1000 रुपये तक प्रति टैंकर की दर से लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं, जबकि नगर निगम व बीडीए ने लाखों रुपये के टैंकर सप्लाई ठेके दे रखे हैं—लेकिन जमीनी स्तर पर न तो टैंकर पहुंच रहे हैं, न ही कोई रजिस्टर या यूजर सिग्नेचर लिए जा रहे हैं।
भाटी ने मांग की कि जिला प्रशासन तुरंत निजी टैंकरों की दर निर्धारित करे और जल संकट की गंभीरता को समझते हुए ठोस समाधान की दिशा में कार्रवाई करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन चेत नहीं सका तो जनहित में उनका यह आंदोलन निर्णायक होगा।