RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र। पत्र में पूर्व विधायक ने लिखा की गुजरात में ईलाज करवाने के लिए जाने वाले मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना चाहिए। राजस्थान से लाखों लोग बेहतर चिकित्सा उपचार के लिए प्रतिवर्ष गुजरात पहुंचते है। पड़ोसी राज्य में निजी और सरकारी क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं वाले डाक्टर और अस्पताल उपलब्ध है। गुजरात की सभी सरकारी संस्थानों में राजस्थान के मरीजो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नही मिल रहा है।
पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, एमपी, यूपी सहित अन्य राज्य के मरीज आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे। पर राजस्थान के मरीजों को लाभ नही मिल रहा हे। पूर्व विधायक बिश्नोई ने मुख्यमंत्री से इस समस्या का समाधान कर गरीब मरीजों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने की मांग की है।