RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में मंगलवार देर रात आठ केवाईडी चक के पास चार युवकों ने लूटपाट की। एक बुजुर्ग से छीना-झपटी कर मोबाइल और नगदी लूटकर ले गए। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने अलग-अलग दिशाओं में पीछा किया। इस दौरान दो युवक हाथ लग गए, जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवकों का नाम अमित और विशाल है। दोनों घड़साना के रहने वाले हैं। बाकी दो की तलाश अब पुलिस कर रही है।सूचना मिलने पर खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार मौके पर पहुंचे।