RASHTRADEEP NEWS
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गणमान्य लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में जब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण एक कचरा बीनने वाली बुजुर्ग महिला को मिला तो हर कोई चौंक गया। छत्तीसगढ़ की रहने वाली बुजुर्ग महिला बिहूला बाई को उसके घर जाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया गया। कचरा बीनने वाली बुज़ुर्ग बिहूला बाई दिन भर कचरा बीनकर 40 से 50 रुपये कमाकर अपना जीवन चलाती हैं।एक साल पहले बिहुला बाई ने 20 रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिए थे।

बिहूला बाई ने बताया कि उन्हें अयोध्या जाने के लिए न्योता मिला है, इससे वह बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि वह एक दिन में 10-20, 40-50 रुपये कमा लेती है। बिहूला बाई ने बताया कि उन्होंने राम मंदिर के लिए 20 रुपये दान दिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हैं और वह भगवान राम के दर्शन करेंगी। उनकी इस भावना को देखते हुए हिन्दू संगठनों द्वारा श्री राम जी के अक्षत कलश लेकर बिहुला देवार के झोपड़ी पहुंचे और उन्हें श्री राम जी के दर्शन का न्योता दिया।